'कपिल शर्मा शो' में फिर गायब दिखे सिद्धू, अर्चना के बगल वाली कुर्सी दिखी खाली, फैंस परेशान 

27 June 2025

Credit: @netflix_in

'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' के सीजन 3 का पहला एपिसोड धमाकेदार था. बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने एंटरटेनमेंट का फुलऑन डोज दिया था.

कपिल के शो में नहीं दिखे सिद्धू

पहले एपिसोड में सिद्धू ने सालों बाद कमबैक किया था. कपिल शर्मा शो के सेकंड एपिसोड में गेस्ट बनेगी फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की स्टारकास्ट.

फिल्म के सितारों ने सेट पर खूब मस्ती की. आदित्य रॉय ने कीकू शारदा के साथ फिल्म आशिकी का रोमांटिक सीन रीक्रिएट किया.

कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा ने समा बांधा. सुनील ग्रोवर ने 'गेम इन अ मेट्रो' सेगमेंट में सबको अपने निराले अंदाज से गुदगुदाया.

कपिल ने आदित्य से पूछा फितूर में कटरीना संग काम किया, उनकी शादी हो गई. धड़क 2 में आलिया संग काम किया, उनकी भी शादी हो गई. अगला नंबर क्या सारा का है?

फातिमा ने कहा कि उन्हें कपिल शर्मा जैसा बॉयफ्रेंड चाहिए. सेट पर ढेर सारी मस्ती और ड्रामा हुआ. मूवी के सितारों ने डांस भी किया.

पूरा माहौल मस्ती भरा दिखा. अर्चना पूरन सिंह ने हंसी के ठहाके लगाए. लेकिन इस प्रोमो में एक चीज जो मिसिंग है वो हैं नवजोत सिंह सिद्धू.

पूरे प्रोमो में कहीं भी सिद्धू नजर नहीं आते हैं. अर्चना पूरन सिंह के बगल वाली कुर्सी खाली नजर आई. सिद्धू के मिसिंग दिखने पर फैंस सवाल कर रहे हैं.

अब सिद्धू इस एपिसोड का सचमुच हिस्सा नहीं थे, या फिर उन्हें प्रोमो में नहीं दिखाया गया, सच का खुलासा इस शनिवार को शो स्ट्रीम होने पर होगा.