12 June 2025
Credit: Instagram
कॉमेडियन कपिल शर्मा बहुत जल्द अपने फेमस शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' का तीसरा सीजन लेकर आने वाले हैं. इस बार उनके शो में पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हैं.
हाल ही में शो का एक धमाकेदार प्रोमो रिलीज किया गया था जिसमें हमें बताया गया कि शो में अर्चना पूरन सिंह के साथ-साथ नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल होंगे. दोनों शो को एकसाथ जज करते नजर आएंगे जो देखने में मजेदार होगा.
नवजोत सिंह सिद्धू ने यूट्यूब पर अपने एक व्लॉग में शो में वापसी का जिक्र किया. उन्होंने साथ ही कपिल शर्मा संग अपनी जर्नी पर भी खुलकर बात की. क्रिकेटर का कहना है कि कपिल उनके पहले शो का ऑफर उनके पास लेकर आए थे.
सिद्धू ने साल 2012 के दौरान रियलिटी शो 'बिग बॉस' में काम किया. शो से बाहर निकलने के बाद उन्हें कई ऑफर आए. जब वो स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री किया करते थे, तब उसी वक्त कपिल शर्मा उनसे मिलने पहुंचे.
सिद्धू ने कहा, 'कपिल को फेम तब मिला जब वो लाफ्टर चैलेंज शो में शामिल हुए. बाद में उनके साथ कॉमेडी सर्कस शो में बुरा बर्ताव हुआ. उनकी कोई पहचान नहीं थी. तभी वो मेरे पास आए.'
'उन्होंने मुझसे कहा कि पाजी एक रिक्वेस्ट है, अगर आप मेरे शो का हिस्सा बनेंगे तो मुझे अपना खुद का शो मिलेगा. मैंने उनसे पूछा कौन? तो उन्होंने बताया कलर्स टीवी के हेड देंगे. कपिल चाहते थे कि मैं शो जज करूं.'
'वो मुझे इसलिए शो का हिस्सा बनाना चाहते थे ताकि चैनल की टीआरपी बढ़ पाए. हम ब्रेकफास्ट पर मिले थे और फिर साथ आने के लिए राजी हुए.' सिद्धू का आगे ये भी कहना है कि वो कपिल शर्मा के शो पर वापस आकर खुश हैं.
ये उनका एक होम-रन है जिसके लिए वो नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म का धन्यवाद करते हैं. कपिल शर्मा का शो 21 जून से नेटफ्लिक्स पर हर शनिवार रात 8 बजे स्ट्रीम होगा.