पैसों के लिए सिद्धू ने किया था बिग बॉस, क्यों 1 महीने में हुए थे बाहर? बोले- मेरी फीस...

12 June 2025

Credit: Instagram

नवजोत सिंह सिद्धू ने सालों पहले बिग बॉस 12 में पार्टिसिपेट किया था. उनकी एंट्री जितनी एक्साइटिंग थी, एग्जिट उतनी ही शॉकिंग थी.

सिद्धू ने क्यों छोड़ा था बिग बॉस

ऐसा इसलिए क्योंकि भारी पॉपुलैरिटी के बावजूद सिद्धू रियलिटी शो में 1 महीने रहने के बाद बाहर हो गए थे.

अपने नए व्लॉग में सिद्धू ने सलमान खान के शो से एविक्ट होने की वजह बताई है. वो कहते हैं- बिग बॉस ने मुझे शानदार ऑफर दिया था.

लोग बिग बॉस से अपनी इमेज को बर्बाद किए बिना वापस नहीं आ सकते हैं. मैंने वो चैलेंज लिया था. क्योंकि अमृतसर में घर बनवाने के लिए मुझे पैसे की जरूरत थी.

बतौर राजनेता, अपनी उस कमाई से मैं वो घर नहीं बनवा सकता था. बिग बॉस पैसा कमाने का एक मौका था. मेकर्स ने मुझे मोटी रकम ऑफर की थी.

मैंने उन्हें शो में रहने के पहले, दूसरे और तीसरे महीने के चार्ज बताए थे. हालांकि वो मुझे बस 1 महीने के लिए ही अफॉर्ड कर पाए थे. मैं 1 महीने बाद शो से बाहर हो गया था.

उस एक महीने में मैंने किसी भी कंटेस्टेंट के बारे में बुरा नहीं कहा था. समाज में अपनी इमेज को नुकसान पहुंचाए बिना मैं शो से लौटने में कामयाब रहा था.

सिद्धू ने बताया कि इस शो ने उनके लिए कई दरवाजे खोले थे. उन्हें स्टार स्पोर्ट्स में बतौर कमेंटेटर जॉब ऑफर हुआ. कपिल शर्मा का शो मिला.

सिद्धू जल्द 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में दिखेंगे. उन्होंने 6 साल बाद कॉमेडी शो में वापसी की है. वो अर्चना संग शो को जज करेंगे.