11 June 2025
Credit: Instagram
करीब 6 साल बाद कपिल शर्मा शो पर नवजोत सिंह सिद्धू कमबैक कर रहे हैं. उन्हें पब्लिक डिमांड पर शो पर बुलाया गया है.
अब सिद्धू ने एक व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कपिल शर्मा शो पर लौटने के लिए उन्होंने Netflix के मेकर्स से एक शर्त रखी थी.
उन्होंने मेकर्स से कहा कि 'मैं शो का हिस्सा तभी बनूंगा, जब अर्चना पूरन सिंह भी शो में रहेंगी. मैं मां दुर्गा का भक्त हूं और मैं उनकी नौकरी जाने का कारण कैसे बन सकता हूं.'
'मैंने निर्माताओं से शो में उन्हें बनाए रखने का निवेदन किया और अब दोनों शो में साथ नजर आएंगे.'
सिद्धू ने ये भी कहा कि 'लोगों की मांग पर, मैं अपनी पत्नी के साथ शो में आया और मुझे जो प्यार मिला, वो बहुत ज्यादा था.'
वो कहते हैं कि 'एक बार फिर मैं शो पर लौट रहा हूं और शो का हिस्सा बनकर ऐसा लग रहा है जैसे घर वापसी हो गई.'
6 साल पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने राजनीतिक कारणों से शो को अलविदा कहा था. सिद्धू के जाने के बाद उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह ने ले ली. अब दोनों को साथ देखना दिलचस्प होने वाला है.