24 March, 2023 Photos: Instagram

हीरोइनों को टक्कर देती हैं सिद्धू की बेटी, ग्लैमरस लुक्स ही नहीं, स्टाइल भी है किलर

इंटरनेट स्टार हैं सिद्धू की बेटी

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया को देखा क्या? अगर देखेंगे तो नजरें नहीं हटा पाएंगे.

सिद्धू की बेटी राबिया काफी ग्लैमरस हैं. इंस्टा पर उनकी सिजलिंग तस्वीरें किसी को भी अपना फैन बना सकती हैं.

राबिया के इंस्टा पर 70.9K फॉलोअर्स हैं. लुक्स के मामले में वे बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर देती हैं.

सिद्धू की बेटी फैशनिस्टा हैं. दिखने में वे जितनी खूबसूरत हैं स्टाइल के मामले में भी वे किसी से पीछे नहीं हैं.

उनका फैशन स्टेटमेंट उम्दा है. राबिया ट्रैडिशनल पहने या वेस्टर्न, हर आउटफिट में किलर दिखती हैं.

राबिया पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. उनकी दिलचस्पी राजनीति या एक्टिंग में नहीं, बल्कि फैशन फील्ड में है.

राबिया ने पाटियाला स्थित यादविंद्र पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की. गुरुग्राम के पाथवेज वर्ल्ड स्कूल से आगे की स्टडी कंप्लीट की. उन्होंने विदेश से फैशन डिजाइनिंग से मास्टर्स डिग्री ली है.

राबिया घूमने फिरने की शौकीन हैं. उन्होंने कई मौकों पर पिता सिद्धू के चुनावी कैंपेन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है.

राबिया अपने पेरेंट्स के काफी करीब हैं. वे अपनी मां और पापा के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं.