सुपरहिट फिल्म सी है सिद्धू की लव स्टोरी, शादी से पहले पत्नी के सामने रखी थी शर्त 

28 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. करण ने पटियाला की रहने वाली इनायत रंधावा से सगाई कर ली है. 

दिलचस्प है सिद्धू की लव स्टोरी

मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए सिद्धू ने होने वाली बहू से इंट्रोड्यूस कराते हुए गुड न्यूज शेयर की.  

करण और इनायत की लव स्टोरी पर फुर्सत में बात करेंगे. इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू की लव स्टोरी पर थोड़ी बात कर लेते हैं. सिद्धू की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. 

एक बार कपिल शर्मा शो पर सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अपनी लव स्टोरी सुनाई थी. उन्होंने बताया कि जब वो कॉलेज से घर आती थी, तो सिद्धू उन्हें देखने के लिए धूप में खड़े होकर इंतजार करते थे. 

उन्होंने कहा कि सिद्धू ने उन्हें प्रपोज करने में काफी समय लगा दिया था. सिद्धू का प्यार देखकर उन्होंने हां कह दिया. पर जब बात शादी की आई, तो सिद्धू ने एक अजीब शर्त रखी. 

नवजोत कौर ने बताया कि प्रपोज करने के बाद सिद्धू ने कहा 'पहले जन्मपत्री दिखाऊंगा. फिर शादी करूंगा. अगर जन्मपत्री में सब ठीक हुआ, तो शादी कर लेंगे.' 

पर नवजोत ने भी ठान लिया था कि वो सिद्धू से शादी करके रहेंगी. बाद में दोनों की कुंडली दिखाई गई और इनके 36 गुण मिले. 

बस इसके बाद क्या था नवजोत और सिद्धू की शादी हो गई. सिद्धू की वाइफ पेशे से डॉक्टर हैं, जिन्होंने राजनीति में आने के लिए पंजाब के स्वास्थ्य विभाग से इस्तीफा दे दिया था. 

शादी के बाद दोनों को दो बच्चे राबिया सिद्धू और करण सिद्धू हुए, जो आज अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं.