24 March, 2023 Photos: Instagram

पत्नी का घंटों धूप में इंतजार करते थे सिद्धू, शादी की 'हां' के लिए खूब बेले पापड़

फिल्मी है सिद्धू की लव स्टोरी

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की फैमिली नाजुक दौर से गुजर रही है. सिद्धू जेल में हैं और उनकी पत्नी स्टेज 2 कैंसर से जूझ रही हैं.

सिद्धू 1988 रोड रेज मामले में जेल की सजा काट रहे हैं. उनकी पत्नी ने इस मुश्किल वक्त में पति से दूर होने पर इमोशनल पोस्ट लिखा है.

सिद्धू और उनकी पत्नी दोनों राजनीति से जुड़े हैं. दोनों की लव स्टोरी कम ही लोग जानते होंगे. ये काफी फिल्मी है.

सिद्धू की पत्नी डॉक्टर भी हैं. रिपोर्ट्स हैं नवजोत से मुलाकात के बाद सिद्धू उन्हें पसंद करने लगे थे. 

नवजोत को इंप्रेस करने के लिए सिद्धू घंटों उनके घर के बाहर इंतजार करते थे. चिलचिलाती धूप में भी उन्होंने इंतजार का सिलसिला जारी रखा.

एक दिन नवजोत ने सिद्धू को नोटिस किया. सोचा ये शख्स हर दिन एक ही जगह पर क्यों खड़ा होता है. 

कपिल शर्मा शो में नवजोत ने कहा था- मैं जब कॉलेज से आती थी, घर में एंट्री करते वक्त एक शख्स रोजाना दिखता था. आपको लगता है एक ही बंदा खड़ा है रोज दोपहर में , कुछ तो गड़बड़ है.

नवजोत  M.B.B.S  कर रही थीं जब सिद्धू ने उनसे दोस्ती की कोशिश की थी. काफी कोशिशों के बाद सिद्धू उनका दिल जीत पाए थे.

सिद्धू ने नवजोत को शादी के लिए प्रपोज किया था. नवजोत की हां सुनने के लिए उन्होंने काफी मशक्कत की. फिर जब नवजोत ने हां कहा तो उन्होंने तगड़ा स्पिनर मारा.

सिद्धू ने बताया कि पहले वे पंडित को दोनों की कुंडली दिखाएंगे. अगर वो मैच हुई तभी शादी करेंगे. 

फाइनली पंडित से ग्रीन सिग्नल मिला और दोनों ने वेडिंग की. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं.