'बिग बॉस में आधी रात कंबल में कपल करते हैं...', कंटेस्टेंट ने खोले राज

21 Nov 2023

Credit: Instagram

बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट्स के बीच इंटीमेसी हमेशा से देखी गई है. आधी रात को कंबल में कपल्स का रोमांस भी कई बार कैमरे पर कैद हुआ है.

नावेद ने किए खुलासे

इंटीमेसी को लेकर एक सवाल हमेशा से चर्चा में रहा है. वो ये क्या बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स के बीच सेक्स होता है? इसका जवाब नावेद सोल ने दिया है.

सिद्धार्थ कनन से बातचीत में नावेद ने बिग बॉस हाउस और उसमें रहने वाले कंटेस्टेंट्स के सीक्रेट्स खोले हैं. कपल्स के बीच होने वाले रोमांस पर भी उन्होंने रिएक्ट किया है.

सिद्धार्थ ने नावेद को एक फोटो दिखाई. जिसमें वो ईशा संग एक बेड पर बैठे हैं. वहीं दूसरे बेड पर कंबल के अंदर मूवमेंट हो रही है.

सिद्धार्थ कनन ने नावेद से पूछा- यूजर्स ये फोटो देख सवाल पूछ रहे हैं क्या कंबल के अंदर सेक्स हो रहा है?

जवाब में नावेद ने कहा- ये शायद जिगना हैं. वो अपने पैरों को ऊपर नीचे कर रही हैं. वो अक्सर ऐसा करती हैं. मैं उन्हें स्पाइसी टीका मसाला भी कहता हूं. ये एक प्रैंक है और कुछ नहीं.

नावेद बोले- मैं ईमानदारी से ये भी कहना चाहूंगा कि मकान नंबर 1 में लगातार ईशा और समर्थ कंबल के अंदर कुछ तो करते थे. अक्सर कंबल के अंदर मूवमेंट होती देखी गई है.

मैंने अंकिता को भी इसके बारे में बताया था. कंबल के अंदर कुछ तो होता होगा. पता नहीं क्या हो रहा था. वो शायद योगा कर रहे होंगे. (हंसते हुए)

नावेद बीते एपिसोड में शो से बाहर हो चुके हैं. उनकी घर में अंकिता, अभिषेक, जिगना, खानजादी से अच्छी बनती थी.