पिता की मौत के बाद ड‍िप्रेशन में रही एक्ट्रेस, घटा 20 किलो वजन, खुद को ऐसे संभाला

22 Aug 2025

Photo: Instagram @nausheenalisardar

एक्ट्रेस नौशीन अली सरदार को आखिरी बार 'वसुधा' में देखा गया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में नौशीन ने डिप्रेशन पर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने 2 महीने में 20 किलो वजन कम कर लिया था. 

नौशीन का छलका दर्द

Photo: Instagram @nausheenalisardar

नौशीन ने कहा- जब मेरे पिता की मौत हुई तो मैं डिप्रेशन में चली गई थी. मैं इतनी बीमार हो गई थी कि 20 किलो वजन मेरा कम हो गया था. 

Photo: Instagram @nausheenalisardar

बचपन से मैं स्पीरिचुअल इंसान रही हूं. मेरे 4-5 भाई-बहन हैं. जब मेरे पिता की मौत हुई तो हम सभी के लिए ये वक्त काफी मुश्किलों से भरा रहा. 

Photo: Instagram @nausheenalisardar

मैं 2 महीने बीमार रही. मेरा 20 किलो वजन घट गया था. पैप्स ने मुझे जब देखा और फोटोज लीं तो लोग मेरे वजन पर बातें करने लगे. उन्हें लगा कि मैंने कोई सर्जरी करवाई है.

Photo: Instagram @nausheenalisardar

मैं किसी को बता नहीं पा रही थी कि मेरे अंदर क्या चल रहा है. पर फिर मुझे शांति मिलनी शुरू हुई. दो चीजें करके मैंने खुद को डिप्रेशन से बाहर निकाला. 

Photo: Instagram @nausheenalisardar

मेडिटेशन किया और ऑटोमेटिक राइटिंग की. इससे मैंने उन लोगों से कनेक्ट किया जो इस दुनिया में नहीं हैं. पिता की मौत के बाद भी मैं उनसे बात कर पाती हूं. मुझे इसमें शांति मिलती है. 

Photo: Instagram @nausheenalisardar

बता दें कि नौशीन काफी सारे सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. इसमें 'सिंदूर तेरे नाम का', 'बरसातें मौसम प्यार का' शामिल हैं.  

Photo: Instagram @nausheenalisardar