22 Aug 2025
PHOTO: Instagram @nausheenalisardar
नौशीन अली सरदार टेलीविजन की लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कुसुम, काल चक्र और गंगा जैसे तमाम शोज में काम करके दर्शकों के दिलों में अपनी पहचान बनाई है.
PHOTO: Instagram @nausheenalisardar
एक्ट्रेस 43 साल की हैं, लेकिन अब तक शादी नहीं की है. अब एक्ट्रेस ने शादी और रिलेशनशिप पर बात की है.
PHOTO: Instagram @nausheenalisardar
सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में नौशीन कहती हैं कि कोविड के टाइम पर मेरी बहन मेरे लिए लड़का ढूंढ रही थी. उसने मशहूर मैचमेकर सीमा तपारिया से मेरे लिए लड़का देखने को कहा.
PHOTO: Instagram @nausheenalisardar
मैंने मैचमेकर को बताया कि मुझे सिख, इसाई और पंजाबी लड़के से शादी करनी है. लेकिन उन्होंने कहा कि तुम मुस्लिम हो. इसलिए ऐसा लड़का नहीं मिलेगा.
PHOTO: Instagram @nausheenalisardar
वो बताती हैं कि मैं यूएस बेस्ड बिजनेसमैन संग रिलेशनशिप में थी. मैंने तीन हफ्ते तक उन्हें डेट किया. मैंने इंस्टाग्राम पर उनके साथ फोटो भी पोस्ट थी. लेकिन हमारा रिश्ता नहीं चला.
PHOTO: Instagram @nausheenalisardar
नौशीन ने कहा कि वो रिलेशनशिप में तो रहीं, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंची. एक्ट्रेस कहती हैं कि एक वक्त पर उनका नाम कई लोगों के साथ जोड़ा गया, लेकिन वो खबरें सच नहीं थीं.
PHOTO: Instagram @nausheenalisardar
नौशीन का कहना है कि वो अगर अपने किसी दोस्त के साथ भी घूमती-फिरती, तो लोगों को लगता कि वो रिलेशनशिप में हैं. एक्ट्रेस ने क्लियर कर दिया कि वो सिंगल हैं और उन्हें अच्छे पार्टनर की तलाश है.
PHOTO: Instagram @nausheenalisardar