नेशनल फिल्म अवॉर्ड में आलिया-कृति का जलवा, कश्मीर फाइल्स के नाम ये अवॉर्ड

24 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 का ऐलान हो चुका है. इस बार की कैटेगरीज में साउथ का भी दबदबा देखने को मिला. 

छाईं आलिया-कृति

लेकिन बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी ने जूरी मेंबर्स को भी मुश्किल में डाल दिया. इस बार बॉलीवुड की दो एक्ट्रेस को इस अवॉर्ड से नवाजा गया. 

गंगुबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट और मिमी फिल्म के लिए कृति सेनन बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं. 

वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड इस बार साउथ सेंसेशन अल्लु अर्जुन के खाते में गया. उन्हें पुष्पा फिल्म के लिए ये पुरस्कार मिला.

बेस्ट हिंदी फिल्म विक्की कौशल स्टारर सरदार उधम सिंह रही. साथ ही बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, प्रोडक्शन डिजाइन और कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड भी इसी फिल्म को दिया गया. 

साथ ही बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और एक्ट्रेस की बात करें तो, पल्लवी जोशी को द कश्मीर फाइल्स के लिए, पंकज त्रिपाठी को मिमी के लिए अवॉर्ड दिया गया. 

कियारा-सिद्धार्थ की फिल्म शेरशाह को स्पेशल जूरी अवॉर्ड दिया गया. आर माधवन की रॉकेट्री को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला.

पॉपुलर फिल्म और कोरियोग्राफी की कैटेगरी में भी RRR बाजी मार गई. वहीं आलिया की गंगूबाई को मेकअप आर्टिस्ट, एडिटिंग और डायलॉग की तीनों कैटेगरी में जीत हासिल हुई.

राष्ट्रीय बेस्ट सिंगर कैटेगरी में श्रेया घोषाल और इराविन निजल, और काल भैरव को अवॉर्ड मिला है.

बेस्ट चाइल्ड एक्टर का अवॉर्ड द लास्ट फिल्म शो के लीड एक्टर भाविन राबड़ी को मिला है.