Top News: बिग बॉस 19 में दिखेंगी बबीता जी? विक्रांत-रानी मुखर्जी को मिला नेशनल अवॉर्ड

2 Aug 2025

Photo: Instagram @vikrantmassey/mmoonstar

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में सैयारा, नेशनल अवॉर्ड और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो की धूम रही. इसके अलावा और क्या खास हुआ, चलिए जानते हैं.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

Photo: Instagram @vikrantmassey

71वें नेशनल अवॉर्ड में रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस (मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे), विक्रांत मैसी (12वीं फेल) और शाहरुख खान (पठान) को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला है. 

Photo: Instagram @ranimukerjie

12वीं फेल बेस्ट फीचर फिल्म बनी है. सान्या मल्होत्रा की कटहल: अ जैकफ्रूट मिस्ट्री को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला है. बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस जानकी बोदीवाला (वश) बनी हैं.

Photo: Instagram @sanyamalhotra_

धनश्री संग तलाक पर युजवेंद्र चहल ने बताया कि किसी भी रिश्ते में समझौता जरूरी है. उन्होंने शादी बचाने की पूरी कोशिश की थी. क्रिकेटर ने महवश संग अफेयर से इनकार किया.

Photo: Instagram @dhanashree9

'बिग बॉस 19' की ग्रैंड प्रीमियर डेट और शो का पहला प्रोमो रिलीज हो गया है. सलमान खान का ये शो 24 अगस्त से जियो हॉटस्टार और कलर्स चैनल पर शुरू होने वाला है.

Photo: Instagram @beingsalmankhan

बिग बॉस के लिए राम कपूर, मुनमुन दत्ता, फैजल शेख, अपूर्वा मुखिजा, पूरब झा, गौतमी कपूर, धीरज धूपर जैसे स्टार्स के नाम सामने आए हैं. हालांकि अभी किसी ने एंट्री कंफर्म नहीं की है.

Photo: Instagram @mmoonstar

साउथ स्टार विजय सेतुपति पर एक महिला ने कास्टिंग काउच का आरोप लगाया था. विवाद पर रिएक्ट करते हुए एक्टर ने कहा कि उन्हें इन झूठी बातों से फर्क नहीं पड़ता है.

Photo: Instagram @actorvijaysethupathi

खुशबू पाटनी ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के लड़कियों के खिलाफ दिए बयान की निंदा की. साथ ही बताया कि प्रेमानंद महाराज के खिलाफ उन्होंने निगेटिव बातें कभी नहीं बोली हैं.

Photo: Instagram @khushboo_patani

तारक मेहता की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने एक बार फिर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने हैरेसमेंट का खुलासा किया. ये भी बताया कि उन्हें सुसाइड के ख्याल आते थे.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal