अनु मलिक हिंदी सिनेमा के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हैं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट गानों में म्यूजिक दिया है.
अनु मलिक कई बड़े रियलिटी शोज को जज भी कर चुके हैं. उन्होंने इंडियन आइडल के कई सीजन्स को जज किया, लेकिन फिर Me Too आरोप के बाद उन्हें शो छोड़ना पड़ा था.
अब एक बार फिर वो सिंगिंग की दुनिया के सबसे बड़े रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' में जज की कुर्सी संभालते दिखेंगे.
शो में जज के तौर पर वापसी को लेकर अनु मलिक बेहद खुश हैं. अपने अनोखे अंदाज के साथ अपनी शायरी से शो में धमाल मचाने को वो पूरी तरह से तैयार हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनु मलिक एक समय पर म्यूजिशियन नहीं, बल्कि पुलिस ऑफिसर बनना चाहते थे.
उन्होंने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वो शुरुआत में पुलिस ऑफिसर बनना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी भी की थी, लेकिन वो म्यूजिक कंपोजर बन गए.
अनु मलिक ने साल 1997 में फिल्म हंटरवाली 77 से अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत की थी.
लेकिन उन्हें कामयाबी और पहचान 'बाजीगर' से मिली थी. फिल्म के गाने और म्यूजिक हिट हुआ था. तब से वो म्यूजिक की दुनिया में चमक रहे हैं.
फिल्म 'रिफ्यूजी' में संगीत देने के लिए अनु मलिक को नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिल चुका है. संगीत के बादशाह अनु मलिक के हुनर को आप अब एक बार फिर 'सा रे गा मा पा' में देख सकेंगे.