Source: Instagram 22 Feb 2023

ड्रेस है या स्लीपिंग बैग? नताशा पूनावाला के अतरंगी कपड़ों का उड़ा मजाक

नताशा पूनावाला का लुक देख लोग हैरान

बिजनेस वुमन नताशा पूनावाला अपने स्टाइल स्टेटमेंट और बोल्ड फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं. 

नताशा पूनावाला अक्सर अतरंगी आउटफिट्स में अपनी तस्वीरें शेयर करके फैंस को हैरान कर देती हैं.

अब एक बार फिर नताशा का नया लुक देखकर फैंस का सिर चकरा गया है.

नताशा नए लुक में कैंडी टाइप ड्रेस में नजर आ रही हैं. व्हाइट ड्रेस के टॉप पर कैंडी का रेड डिजाइन है. 

सिर से पैर तक कैंडी आउटफिट में नताशा को पहचानना भी मुश्किल है. 

उन्होंने अपने इस लुक के साथ ड्रामैटिक आई मेकअप किया है. न्यूड लिपस्टिक और पॉइंटेड आईब्रो में नताशा पूनावाला का लुक किलर है. 

कैंडी ड्रेस में नताशा पूनावाला ने कई किलर पोज दिए हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

कई लोगों को नताशा का ये लुक काफी क्रिएटिव लग रहा है, लेकिन ऐसे भी लोग हैं, जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood

एक यूजर ने नताशा को ट्रोल करते हुए लिखा- फैशन के नाम पर कुछ भी करोगे. एक दूसरे यूजर ने कहा- ये फैशन है या फिर स्लीपिंग बैग?

Video Credit: Instant Bollywood