2 मार्च 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की शुरुआत धमाकेदार हुई. 1 मार्च की शाम कपल ने मेहमानों के साथ कॉकटेल पार्टी की.
इस इवेंट में कई सितारे अपने बेस्ट लुक में नजर आए. लेकिन बिजनेसवुमन नताशा पूनावाला का लुक सबसे अलग था. उन्होंने सिल्वर गाउन के साथ जबरदस्त टॉप वियर कैरी किया था.
नताशा पूनावाला ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के बनाए कस्टम गाउन को पहना था. इस गाउन के साथ उन्होंने जो टॉप वियर पहना था, उसपर सभी की नजरें जमी हुई हैं.
नताशा पूनावाला ने bloni atelier ब्रांड के सिल्वर मेटल डोम को पहना था. पत्ते के आकार का ये डोम काफी गजब लग रहा था. इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है.
नताशा पूनावाला को अपने ओवर द टॉप लुक्स के लिए जाना जाता है. वो अलग-अलग मौकों पर जबरदस्त और कभी कल्पना न कर पाने वाले आउटफिट पहने नजर आ चुकी हैं.
भारत से लेकर विदेशों तक में नताशा के आउटफिट और लुक्स के चर्चे होते हैं. अब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में भी उन्होंने एक बार फिर लाइमलाइट लूट ली है.
नताशा पूनावाला एक फैशन आइकन होने के साथ-साथ बिजनेसवुमन भी हैं. बॉलीवुड के सेलेब्स जैसे करीना कपूर खान के साथ उनकी गहरी दोस्ती भी है.