बेटे को फैशन शो में लेकर पहुंचीं हार्दिक पंड्या की Ex वाइफ, नाराज यूजर्स बोले- ये जगह बच्चों के लिए नहीं...

14 Apr 2025

Credit: Instagram

हार्दिक पंड्या से तलाक के बाद नताशा जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं. वो बिंदास तरीके से अपनी लाइफ जी रही हैं. 

नताशा से क्यों नाराज हुए यूजर्स?

नताशा ने शनिवार को एक फैशन शो अटेंड किया. फैशन शो में नताशा ने फुल स्वैग में रैंप वॉक भी किया. 

नताशा ने अपने किलर लुक और रैंप वॉक से फैंस का दिल जीता. फैंस उनके कॉन्फिडेंस और अंदाज पर अपना दिल हार बैठे. 

नताशा फैशन शो में अपने लाडले बेटे अगस्त्य को भी साथ लेकर गईं. अगस्त्य ऑडियंस में बैठे अपनी मॉम को चीयर करते दिखाई दिए. 

इवेंट में अगस्त्य के साथ नताशा के खास दोस्त Aleksandar Alex उनका ख्याल रखते दिखाई दिए. वो अगस्त्य को प्यार से Kiss करते हुए भी नजर आए. दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

मगर फैशन शो में इतने छोटे बच्चे को लाने पर कुछ लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि फैशन शो में इतने छोटे बच्चों को लाना सही नहीं है. 

एक यूजर ने लिखा- ये बच्चों के होने की जगह नहीं है. दूसरे ने लिखा- ऐसे इवेंट्स में बच्चों को क्यों लाते हैं? बच्चे को कोई आइडिया भी नहीं है कि हो क्या रहा है. 

नताशा की बात करें तो हार्दिक से अलग होने के बाद वो अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. नताशा फिर से प्यार में पड़ने के लिए भी तैयार हैं. देखना दिलचस्प होगा कि नताशा को कब सपनों का राजकुमार मिलता है.