13 Apr 2025
Credit: Instagram
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या संग तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं. नताशा अब अपने करियर पर फोकस कर रही है.
नताशा ने बीते दिन एक फैशन शो में अपने किलर लुक और एलीगेंट रैंप वॉक से फैंस का दिल जीत लिया.
नताशा रैंप पर ब्लैक फ्लोरल प्रिंटेड फ्लोर लेंथ ड्रेस में उतरीं. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी फ्लोर लेंथ ड्रेस को काफी ग्रेसफुली मिनी ड्रेस में ट्रांसफॉर्म कर लिया.
नताशा के रैंप वॉक के कई वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं. फैंस उनके कॉन्फिडेंस और किलर एटीट्यूड की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
नताशा जब रैंप पर वॉक कर रही थीं, तब ऑडियंस में उनका बेटा अगस्त्य भी मौजूद था. नन्हे अगस्त्य अपनी मम्मी को चीयर करते नजर आए.
इवेंट में अगस्त्य के साथ नताशा के खास दोस्त Aleksandar Alex उनका ख्याल रखते दिखाई दिए. वो अगस्त्य को प्यार से Kiss करते हुए भी नजर आए. दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
बेटे अगस्त्य संग नताशा के खास दोस्त Aleksandar Alex के वीडियो सामने आते ही दोनों की डेटिंग की चर्चा जोरों- शोरों से शुरू हो गई है. अब सच क्या है ये तो नताशा की बता सकती हैं.