17 अप्रैल 2025
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक तलाक के बाद अपनी अलग-अलग जिंदगी को जी रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
तलाक के बाद बेटे अगस्त्य की परवरिश नताशा कर रही हैं. कुछ वक्त पहले एक फैशन शो में नताशा ने रैंप वॉक की थी. इवेंट के दौरान वो बेटे को संभालती भी नजर आईं.
इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अगस्त्य को दौड़ते भागते और मस्ती करते देखा जा सकता है. बेटे को संभालने में नताशा को परेशान होते देखा जा सकता है.
वायरल वीडियो पर कैप्शन लिखा है- हर सिंगल मां को अपना करियर वापस बनाने में स्ट्रगल करना पड़ता है, जबकि पिता दूसरी औरत को डेट करने में बिजी है.
वीडियो में नताशा और अगस्त्य के अलावा एक्ट्रेस के दोस्त एलेक्जेंडर एलेक्स भी मौजूद हैं. पहले खबर आई थी कि एलेक्स और नताशा डेट कर रहे हैं. हालांकि बाद में बताया गया कि असल में दोनों कजिन हैं.
इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक ने लिखा, 'सच मत बोलो भारत में लड़के ओफेंड हो जाएंगे.' दूसरे ने लिखा, 'आखिरकार किसी ने तो औरत के स्ट्रगल पर बात की.' एक और ने लिखा, 'करियर और बच्चा साथ संभालना मुश्किल होता है.'
नताशा स्टेनकोविक तलाक के बाद बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया वापस चली गई थीं. कुछ वक्त बाद वो मुंबई वापस लौटीं. बेटे की परवरिश के साथ नताशा अपने करियर पर भी ध्यान दे रही हैं.
हार्दिक पंड्या की बात करें तों इन दिनों उन्हें IPL 2025 में देखा जा रहा है. वो मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हैं. हार्दिक का नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया से जोड़ा जा रहा है. दोनों को कई बार साथ देखा गया है.