19 july 2025
Photo: Instagram/@natasastankovic__
इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की एक्स वाइफ और मॉडल नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
Photo: Instagram/@natasastankovic__
सोशल मीडिया पर नताशा अपनी बोल्ड फोटोज़ शेयर कर फैन्स को भी चौंका देती हैं. फिलहाल उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
Photo: Instagram/@natasastankovic__
सभी इस बात को जानते हैं कि नताशा फिटनेस फ्रीक हैं. अक्सर वो जिम से अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं. वो इतनी फिट हैं कि उन्हें देखकर लगता भी नहीं कि वो एक बच्चे की मां भी हैं.
Photo: Instagram/@natasastankovic__
फिलहाल तो नताशा स्टेनकोविक ने जो वीडियो शेयर किया है. उसने लोगों को चौंका दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक के ऊपर एक डंबल रखे है और उसपर चढ़कर नताशा बैठी हैं.
Photo: Instagram/@natasastankovic__
हैरानी की बात ये है कि डंबल पर बैठकर वह बैलेंस बनाकर कॉफी भी पी रही हैं. वीडियो में वह कॉन्फीडेंट और रिलैक्स नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram/@natasastankovic__
नताशा के इस वीडियो पर काफी रिएक्शन आ रहे हैं. लोग उनके इस बैलेंस को देखकर हैरान हो गए हैं.
Photo: Instagram/@natasastankovic__
एक यूजर ने लिखा- कमाल का है बैलेंस मानना पड़ेगा. वहीं दूसरे ने लिखा- हमें यकीन ही नहीं हो रहा. इसके अलावा उनके एक्स BF अली गोनी का कमेंट भी आया है. उन्होंने कहा, 'Unreal' यानी यकीन नहीं हो रहा.
Photo: Instagram/@natasastankovic__