Hardik Natasha15

हार्दिक संग तलाक का दर्द भुलाने मायके चली गईं नताशा? जानें कैसा है बेटे का हाल

AT SVG latest 1

19 July 2024

Credit: Instagram

Hardik Natasha17

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का सेपेरशन हर किसी के लिए शॉकिंग है. शादी के चार साल बाद कपल ने तलाक का ऐलान कर दिया है.

नताशा की पहली पोस्ट

Hardik Natasha20

तलाक की अनाउंसमेंट करने के बाद नताश ने पहली इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की है.

वीडियो में उनका बेटा अगस्त्य खेलता दिख रहा है. अगस्त्य के चेहरे की मासूमियत बता रही है कि वो अपने पेरेंट्स की जिंदगी में आए तूफान से बिल्कुल अनजान है.

Snapinstaapp_video_An-ABqsC8d0Em3fTNkTMMJ6KK2xlsKvlkhRAQ3FbjmR7WPHEsgpRTMz1_GO1nI5u67S-z1yNtT6Bdnb8GiFlxNtH

Snapinstaapp_video_An-ABqsC8d0Em3fTNkTMMJ6KK2xlsKvlkhRAQ3FbjmR7WPHEsgpRTMz1_GO1nI5u67S-z1yNtT6Bdnb8GiFlxNtH

Screenshot 2024 07 19 140859

दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने 11 किलो तरबूज की झलक दिखाई है, जिससे पता चल रहा है कि घर पर वो तरबूज एंजॉय कर रही हैं.

Natasa 1

तलाक की अनाउंसमेंट के एक दिन पहले ही नताशा बेटे के साथ अपने पेरेंट्स के घर सर्बिया रवाना हो गई थीं.

Natasa

पेरेंट्स के पास पहुंचने के बाद वो लगातार वहां से इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैन्स को डेली लाइफ की झलक दिखा रही हैं.

Hardik wife Natasa

नताशा और हार्दिक के लिए तलाक का फैसला मुश्किल रहा. अलग होने के बाद भी दोनों बेटे की परवरिश साथ करेंगे. 

Hardik Natasha4

हार्दिक और नताशा ने कोविड के दौरान 31 मई 2020 को साधारण तरीके से शादी रचाई थी. 30 जुलाई 2020 में नताशा ने बेटे अगस्त्य को जन्म दिया. 

Hardik Natasha8

एक साल पहले 2023 में नताशा और हार्दिक ने दूसरी बार 14 फरवरी को ग्रैंड तरीके से शादी की थी.