मुझे बचाओ... नताशा की क्र‍िप्ट‍िक पोस्ट, क्या हार्द‍िक संग रिश्ते में अनबन की तरफ है इशारा?

4 July 2024

Credit: Natasa Stankovic

पिछले कुछ महीनों से एक्ट्रेस नताशा स्टाकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के बीच कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा. खबरें आई थीं कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. तलाक ले रहे हैं.

नताशा ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट

पर बाद में जब नताशा और हार्दिक ने अपनी शादी की तस्वीरें वापस इंस्टाग्राम पर अनआर्काइव कीं तो सबको तसल्ली हो गई कि खबरें झूठी हैं, ऐसा कुछ नहीं.

29 जून को इंडियन क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा. साउथ अफ्रीका को शिकस्त देकर T20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया. ट्रॉफी के साथ पूरी इंडियन क्रिकेट टीम वापस भारत लौटी है.

भारत लौटते ही क्रिकेटर्स, पीएम नरेंद्र मोदी से मिले. उन्होंने सभी को बधाई दी. इसी बीच नताशा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की. 

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- भगवान, मुझे फिक्स करो अगर मैं परेशानी में हूं तो और मुझे प्रोटेक्ट करो अगर मैं नहीं हूं तो. इसके बैकग्राउंड में नताशा बाहर जाने के लिए रेडी होती नजर आ रही हैं. 

इसके अलावा नताशा ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें वो गाड़ी ड्राइव करती नजर आ रही हैं. वीडियो बनाते हुए कह रही हैं कि आज मैं अपने साथ गाड़ी में बाइबल लेकर आई हूं. 

बाइबल से एक कोट नताशा ने पढ़ा, जिसमें लिखा था कि भगवान आपके साथ हमेशा चलते हैं. आपको वो कभी नहीं छोड़ते. जब आप उदास होते हैं तो भगवान ही हैं जो आपको संभालते हैं.