1 Aug 2024
Credit: Instagram
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या का लाडला अगस्त्य 4 साल का हो गया है. अब उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज सामने आई हैं.
एक्ट्रेस ने अपने मायके सर्बिया में बेटे का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस मौके पर हार्दिक पंड्या वहां मौजूद नहीं थे.
मालूम हो, हार्दिक और नताशा का तलाक हो चुका है. दोनों ने फैसला किया है वो मिलकर बच्चे की परवरिश करेंगे.
अगस्त्य के बर्थडे पार्टी की थीम हॉट व्हील्स थी, पार्टी डेकोरेशन भी इसी थीम पर था. स्टारकिड ने कस्टमाइज्ड हॉल व्हील्स केक काटा.
नताशा ने बेटे संग खूब मस्ती की. दोनों ने साथ में फोटोज क्लिक कराई. अगस्त्य के फ्रेंड्स ने उनकी बर्थडे पार्टी अटेंड की.
फोटोज में अगस्त्य अपने दोस्तों संग खेलते नजर आते हैं. नताशा ने बेटे के दिन को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान अगस्त्य काफी खुश दिखे. उन्होंने इस मोमेंट में जमकर एंजॉय किया. मां-बेटे का शानदार बॉन्ड तस्वीरों में दिखा.
इससे पहले नताशा ने बेटे को जन्मदिन विश करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा था. हार्दिक ने भी वीडियो शेयर कर बेटे को बर्थडे विश किया था.
नताशा क्रिकेटर से तलाक की अनाउंसमेंट कर चुकी हैं. इन दिनों वो सर्बिया में रह रही हैं. दोनों ने तीन रीति रिवाजों से शादी की थी.