हार्दिक से तलाक के बाद टूटीं नताशा, मुश्किल से खुद को संभाला, बोली- किसी ने...

1 June 2025

Credit: Natasa Stankovic

बीते साल हार्दिक पंड्या और नताशा स्तांकोविक के तलाक की खबरें मार्केट में फैली थीं. बाद में दोनों ने कन्फर्म किया कि वो अलग हो गए हैं, लेकिन बेटे की परवरिश मिलकर करेंगे. 

नताशा का छलका दर्द

नताशा के लिए तलाक का दर्द सहन करना काफी मुश्किल भरा रहा. खुद को उन्होंने कैसे संभाला, वही जानती हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने एक पोस्ट में किया. 

नताशा ने मिरर सेल्फी शेयर करते हुए लिखा- किस्मत से मुझे खुद का ये रूप देखने को नहीं मिल रहा है. इसके लिए मैंने काफी मेहनत की है. 

कई बार टूटी और खुद को समेटा है. हिम्मत दिखाई है. एक बार नहीं, कई बार. बार-बार. मेरे लिए बहुत मुश्किल रहा, लेकिन मैंने हार नहीं मानी. 

जब किसी ने मुझे नोटिस तक नहीं किया, तब भी मैं रोज खड़ी हुई और लड़ी. जी-जान से खुद के लिए लड़ी. और आज इस मुकाम पर पहुंच पाई हूं. 

अगर आप लोग भी कुछ इसी तरह खुद को संभाल रहे हैं तो मुझे बताइए. मैं आप लोगों को देख रही हूं. मैं बस इतना कहूंगी कि हार मत मानना. हिम्मत मत तोड़ना.

बता दें कि हार्दिक से तलाक के बाद नताशा, इंडस्ट्री में कमबैक करने की प्लानिंग में हैं. कुछ समय पहले एक फैशन इवेंट में रैंप वॉक करती दिखी थीं.