पहली मुलाकात में ही एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे हार्दिक-नताशा, फिल्मी है लव स्टोरी
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक आज राजस्थान में शादी करने जा रहे हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं दोनों की लव स्टोरी.
हार्दिक-नताशा की लव स्टोरी
हार्दिक और नताशा की मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी. हार्दिक के मुताबिक, उनकी बातों ने एक्ट्रेस का दिल जीता था.
हार्दिक ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो रात के 1 बजे हैट लगाए और गले में चेन पहने नाइट क्लब गए थे. नताशा उन्हें नहीं जानती थीं. लेकिन उन्हें क्रिकेटर का अंदाज पसंद आया था.
हार्दिक ने साल 2020 के न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर नताशा को प्रपोज कर सरप्राइज दिया था. इसके बारे में उनके परिवार को भी नहीं पता था.
मई 2020 में कपल ने शादी की. साथ ही ऐलान किया था कि वो जल्द अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले हैं.
हार्दिक को अपना जीवनसाथी बनाने से पहले नताशा ने एक्टर अली गोनी और होटल के मालिक सैम मर्चेन्ट को डेट किया था.
एक समय पर बिग बॉस फेम एक्टर अली गोनी के साथ नताशा का रिलेशनशिप हुआ करता था. हालांकि दोनों बाद में अलग हो गए.
अली ने नताशा से ब्रेकअप का कारण दोनों की संस्कृति में फर्क को बताया था. उनका कहना था कि वह किसी इंडियन लड़की को डेट करना चाहते हैं.
अली का कहना था कि उन्हें और नताशा को अलग संस्कृति का होने की वजह से एक दूसरे के साथ अडजस्ट करने में दिक्कतें आती हैं.
आज नताशा, हार्दिक संग अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं. दोनों एक बार फिर सात जन्म साथ रहने की कसमें खाने वाले हैं.