नसीरुद्दीन शाह अपने विचारों को बेबाकी से सामने रखने के लिए फेमस हैं. एक इंटरव्यू में दिया उनका बयान सुर्खियों में बना हुआ है.
नसीरुद्दीन शाह ने क्या कहा?
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में नसीरुद्दीन ने कहा कि आजकल मुस्लिमों से नफरत करना फैशनेबल बन चुका है. उन्होंने चुनाव आयोग और मोदी सरकार पर निशाना साधा.
वे कहते हैं- ये चिंताजनक समय है. ऑनस्क्रीन जो दिखाया जा रहा है वो हकीकत में हो रहा है. वोट पाने के लिए इस्लामोफोबिया का इस्तेमाल हो रहा है.
एक्टर ने कहा- पढ़े-लिखे लोगों के बीच भी मुस्लिमों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है. प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है.
सत्ताधारी पार्टी ने बड़ी ही चतुराई से लोगों के जहन में इसे डाला है. हम सेक्युलर, डेमोक्रेसी की बात करते हैं, फिर क्यों आप हर चीज में धर्म को इंट्रोड्यूस करते हो?
जो नेता वोट पाने के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके प्रति चुनाव आयोग मूक दर्शक बना हुआ है. हमारा चुनाव आयोग कितना रीढ़विहीन (spineless) है?
''चुनाव आयोग की एक शब्द बोलने की हिम्मत नहीं है. अगर कोई मुस्लिम नेता कहता- 'अल्लाहु अकबर बोल कर बटन दबाओ' तो उसे पीट दिया गया होता.''
एक्टर ने कहा- लेकिन हमारे पीएम आगे बढ़कर ऐसी बातें करते हैं. फिर भी हार जाते हैं. तो मैं उम्मीद करूंगा ये सब जल्द खत्म हो जाए.
''लेकिन अभी ये सब पीक पर है. सरकार ये कार्ड (रिलीजन कार्ड) खेल रही है, जो उनके फेवर में काम कर रहा है. देखते हैं कब तक ये फॉर्मूला काम करता है.''
वर्कफ्रंट पर एक्टर को वेब सीरीज ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड में अकबर के रोल में देखा गया. इसके दोनों सीजन्स को लोगों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है.