'मुझे कब्रिस्तान ले जाता...' रणबीर की एक्ट्रेस के साथ हुआ डरावना हादसा, किया खुलासा

28 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर के साथ साल 2011 में आई फिल्म 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है. 

एक्ट्रेस ने किया डरावना खुलासा

नरगिस जब अमेरिका से मुंबई आईं, तो उन्होंने एक घर में उनके साथ हुए डरावने हादसे के बारे में बताया, जिसे सुनकर हर कोई चौंक जाएगा.   

मैशेबल मिडिल ईस्ट को दिए एक इंटरव्यू में नरगिस ने बताया कि "जब मैं मुंबई में पहली बार आई थी, तो मैंने हिल रोड पर एक अपार्टमेंट लिया था, जिसमें मैं सिर्फ 3 दिन तक ही रह पाई थी."

नरगिस बताती हैं, "मुझे उस घर में रोज डरावने सपने आते थे और रात के 3 बजे मेरी नींद खुल जाया करती थी. मुझे बहुत डर लगता था. सपने में मुझे एक भूतिया आदमी दिखता था, उसकी हाईट 6 फुट 3 इंच थी. वो दिखने में सफेद-पीला और काफी डरावना दिखता था."

नरगिस ने बताया कि "वो भूतिया आदमी मुझे रोज एक कब्रिस्तान में ले जाता था, फिर वो कब्र को खोदने लगता था और उसमें से मरे हुए लोगों की हड्डियां और मांस निकालकर खाने लगता था और मुझे भी खाने के लिए कहता था." 

नरगिस बताती हैं कि "ये सपना मुझे लगातार 4 दिनों तक आया था, जिसकी वजह से मैं बहुत डर गई थी और इसलिए मैंने वो घर छोड़ने का फैसला किया. जब पैकर्स एंड मूवर्स वाले मेरे घर आए तो उन्होंने मुझे बताया कि मेरे घर में चिड़िया के 6 बच्चे मरे हुए पड़े हैं." 

नरगिस कहती हैं कि "ये सुनकर मैं बहुत चौंक गई. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर इस घर में हो क्या रहा है. पर ठीक है कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो आपकी समझ से बाहर होती हैं और आप इसमें कुछ नहीं कर सकते." 

अपनी पहली ही फिल्म 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में जलवा बिखेर चुकीं नरगिस फाखरी को 'मद्रास कैफे', 'मैं तेरा हीरो' और 'हाउसफुल 3' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, नरगिस को हाल ही में '75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल' में देखा गया था. वो जल्द ही तेलुगू फिल्म 'Hari Hara Veera Mallu' में नजर आएंगी.