क्या नरग‍िस फाखरी ने इस ब‍िजनेसमैन संग कर ली शादी? तस्वीरों ने दिया ह‍िंट

21 Feb 2025

Credit: Nargis Fakhri

एक्ट्रेस नरगिस फाखरी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस ने गुपचुप शादी कर ली है. बॉयफ्रेंड और यूएस बेस्ड ऑन्त्रप्रिन्यॉर टोनी बेघ संग नरगिस ने शादी की है. 

नरगिस ने की शादी

पिछले काफी सालों से दोनों साथ थे. हालांकि, नरगिस ने ऑफीशियली तो शादी की बात अनाउंस नहीं की है, लेकिन हनीमून के कुछ वीडियोज उन्होंने शेयर किए हैं. 

नरगिस ने टोनी बेघ की पोस्ट की री-शेयर करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में फ्लाइट और एयरपोर्ट का नजारा नजर आ रहा है. 

इसके अलावा नरगिस ने स्विमिंग पूल में खड़े होकर पोज दिया हुआ है. वहीं, एक पोस्ट में टोनी भी सेम उसी जगह पर खड़े होकर पोज देते नजर आ रहे हैं.

फैन्स ने सोशल मीडिया पर एक और फोटो निकाली है, जिसमें बड़ा सा 10 टायर केक बना नजर आ रहा है. उसपर नरगिस और टोनी के नाम के इनीशियल्स लिखे हुए हैं. 

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, शादी बीते हफ्ते हुए है. दोनों ही हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड गए हुए हैं. शादी की एक भी तस्वीर दोनों ने शेयर नहीं की है. 

इस वेडिंग को काफी प्राइवेट रखा गया था. सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही इसमें शामिल हुए थे. शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी भी हुई थी.