जब स्क्रिप्ट भूल एक्ट्रेस ने किया LipLock, देखते रह गए लोग, Video

13 September 2023

Photos: Instagram

सोशल मीडिया के दौर में आए दिन स्टार्स की कोई ना कोई क्लिप वायरल होती रहती है. 

कट बोलने के बाद भी चलता रहा सीन 

इन दिनों इंटरनेट पर नरगिस फाखरी और इमरान हाशमी के एक किसिंग वीडियो की काफी चर्चा हो रही है. 

दोनों ने फिल्म अजहर में साथ काम किया था. इस पिक्चर में नरगिस और इमरान के कई रोमांटिक सीन भी थे. 

एक सीन के दौरान नरगिस-इमरान को लिपलॉक करना था. सीन शुरू हुआ पर नरगिस कट बोलने के बाद भी नहीं रूकीं. 

शूट के वक्त नरगिस, इमरान को पकड़ कर लगातार Kiss करती रही थीं. 

हालांकि, ये पहला मौका नहीं जब स्टार्स कट बोलने के बाद रोमाांस करते रहे. इससे पहले भी कई एक्टर्स के साथ ऐसा हो चुका है. 

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक अजहर 2016 में रिलीज हुई थी. फिल्म में नरगिस फाखरी ने संगीता बिजलानी का रोल अदा किया था.