साउथ एक्टर नरेश बाबू ने मार्च 2023 में चौथी शादी की थी. पवित्रा लोकेश संग उनके रिश्ते पर तीसरी पत्नी ने खूब हंगामा किया था.
काफी सारे बवाल के बाद नरेश बाबू-पवित्रा ने शादी की. अब कपल की साथ में एक फिल्म आने वाली है. जिसमें दोनों की लव स्टोरी और शादी पर पूरा फोकस दिखाया जाएगा.
उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम Malli Pelli (फिर से शादी) का टीजर लॉन्च हुआ है. पवित्रा-नरेश लीड रोल में हैं.
मूवी मई 2023 में रिलीज होगी. डायरेक्टर हैं एमएस राजू. इसमें नरेश बाबू ने पवित्रा संग अपनी लव स्टोरी, तीसरी पत्नी (राम्या रघुपति) संग विवाद को हाईलाइट किया है.
उनकी तीसरी पत्नी का रोल वनिता विजयकुमार ने प्ले किया है. टीजर में दिखाया गया है वनिता मीडिया के सामने नरेश को एक्सपोज करती हैं.
वे बताती हैं कैसे उन्हें नरेश ने हैरेस किया, खराब तबीयत की वजह से छोड़ दिया. मूवी में तीसरी पत्नी संग नरेश के झगड़े को रीक्रिएट किया गया है.
पवित्रा-नरेश का वो लिपलॉक सीन भी दिखाया गया है. जिसे शेयर कर कपल ने शादी की अनाउंसमेंट की थी.
नरेश-पवित्रा की होटल में हुई उस सीक्रेट मीटिंग का भी जिक्र है, जिसे राम्या ने एक्सपोज किया था. वे मीडिया और लोगों की भीड़ लेकर होटल पहुंचीं थीं.
नरेश ने 59 साल में पवित्रा संग चौथी शादी की है. वे एक्ट्रेस से 15 साल बड़े हैं. पवित्रा की ये दूसरी शादी है.
पवित्रा संग शादी करने से पहले नरेश को तीसरी पत्नी से जान से मारने की धमकी मिली थी. तीनों पत्नियों से नरेश के तीन बच्चे हैं.