कहां गायब हैं आलोक नाथ? एक्ट्रेस ने बताया सच, बोलीं- 'वो पीते ज्यादा थे लेकिन...'

29 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

एक वक्त पर टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेवरेट बाबू जी रहे आलोक नाथ अब पर्दे पर गायब हैं. सालों पहले उनपर Me Too मूवमेंट के दौरान आरोप लगे थे. इसके बाद उनका बहिष्कार हुआ.

कहां गायब हैं आलोक नाथ?

खुद पर लगे आरोपों के चलते आलोक नाथ को इंडस्ट्री से काम मिलना बंद हो गया था. ऐसे में वो सालों से सिनेमा से दूर हैं. अब एक्ट्रेस नारायण शास्त्री ने आलोक नाथ के बारे में बात की है.

सिद्धार्थ कानन के साथ इंटरव्यू में नारायणी शास्त्री ने आलोक नाथ को अपना सबसे फेवरेट को-एक्टर बताया. उनसे पूछा गया कि एक्टर पर लगे आरोपों को लेकर वो क्या कहेंगी. 

नारायणी ने कहा, 'आलोक जी मेरे सबसे फेवरेट को-एक्टर हैं. मुझे उनके साथ काम करने में मजा आता है, उतना किसी और के साथ नहीं आया. उन्होंने हमको बहुत इज्जत दी.'

'आप जानते हैं कि मैं दूसरों का खराब व्यवहार नहीं सहती हूं, वो कोई भी हो. वो हमारी तरफ काफी इज्जत से पेश आते थे. प्रियंका, मैं, पिंकी और प्राची किसी से भी पूछ लीजिए.' 

'हम कितनी पार्टियां करते थे. आलोक जी के घर पर. हां, वो ड्रिंक ज्यादा कर लेते थे लेकिन बदतमीजी कभी नहीं करते थे. बाकी उनकी जिंदगी में क्या हुआ है, मुझे नहीं लगता मुझे उस बारे में बात करनी चाहिए.' 

नारायणी ने कहा कि आलोक नाथ ने उन्हें हमेशा बेटी की तरह ट्रीट किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ वक्त पहले ही उनकी एक्टर से बात हुई थी. अब आलोक का व्यवहार कुछ बदल गया है.

एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी अभी कुछ दिन पहले उनसे बात हुई थी. वो बहुत शॉक हो गए थे. बहुत टाइम बाद बात हुई थी. लेकिन थोड़ा उनका दिल टूट हुआ है. बहुत हार्श व्यवहार हो गया.'

'किसका क्या सच है, किसका क्या झूठ है मुझे नहीं पता. मेरे लिए वो मेरे लिए बहुत अच्छे थे, मेरे वो आज भी बहुत अच्छे हैं. और मेरे लिए आज भी वो मेरे सबसे फेवरेट को-एक्टर हैं.' 

नारायणी ने ये भी कहा, 'और उनके साथ सीन करके मुझे कभी ग्लिसरीन लेने की जरूरत नहीं पड़ी. हम एक बार सीन पढ़ते थे और फिर बाबू जी बाबूजी करके हो जाते थे सीन. बहुत कम होता है ऐसा एक्टर्स के साथ में.'