15 साल बाद नारायणी शास्त्री ने सास-बहू शो में कमबैक कर लिया है. वो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कुसुम' और 'पिया रंगरेज़' जैसे बड़े-बड़े शोज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं.
सास-बहू शो में नारायणी का कमबैक
फैंस कई साल से उन्हें डेली सोप में मिस कर रहे थे. नारायणी इन दिनों 'लाल बनारसी' सीरियल में नजर आ रही हैं. शो में वो शकुंतला अग्रवाल का रोल निभा रही हैं.
एक्ट्रेस अपने दमदार किरदारों की वजह से फैंस के दिलों पर राज करती हैं. वो प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.
एक समय था जब इंडस्ट्री में नारायणी शास्त्री और गौरव चोपड़ा के अफेयर के चर्चे थे. दोनों का प्यार देखकर लगता है कि ये जल्द शादी कर लेंगे. पर ऐसा नहीं हुआ.
कहा जाता है कि नारायणी की स्मोकिंग की आदत से परेशान होकर गौरव ने उनसे ब्रेकअप कर लिया था. गौरव से रिश्ता टूटने के बाद एक्ट्रेस बुरी तरह टूट गई थीं.
ब्रेकअप से उभरने में उन्हें काफी समय लगा और नारायणी अचानक कहीं गुम सी हो गईं. गौरव से अलग होने के बाद उन्हें विदेशी बिजनेसमैन Steven Graver से प्यार हो गया.
इसके बाद दोनों ने 2015 में गुपचुप शादी रचा ली. शादी पर बात करते हुए उन्होंने कहा था- हम दोनों का ही शादी करने का प्लान नहीं था.
'काफी सोचने के बाद रजिस्ट्रार को फोन किया. मैंने जींस और एक टी-शर्ट पहन रखी थी और शादी में सिर्फ मेरी मां और कुछ करीबी दोस्त थे.'
नारायणी का कहना है कि वो अतीत को भूल चुकी हैं. अपनी लाइफ में खुश हैं. टेलीविजन ने उन्हें स्टार बनाया है. काफी समय से उन्हें अच्छे रोल ऑफर नहीं हुए थे.
वहीं जब 'लाल बनारसी' में उन्हें काम करने का मौका मिला, तो उन्होंने हां कह दिया. नारायणी ने ये भी क्लीयर कर दिया कि वो फिल्म और ओटीटी नहीं करना चाहती हैं.