हॉलीवुड की सुपरमॉडल Naomi Campbell ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. 53 साल की उम्र में वो अपने दूसरे बच्चे की मां बन गई हैं.
53 की उम्र में मां बनीं नाओमी
29 जून को मॉडल ने फैंस को ये खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए दी. नाओमी ने अपने बेटे की क्यूट फोटो भी शेयर की है.
फोटो के कैप्शन में मॉडल लिखती हैं, 'मेरे नन्हे डार्लिंग, जान लो तुम चारों ओर से प्यार से घिरे हुए हो. तुम्हारे आने से हम धन्य हो गए हैं. भगवान की तरफ से एक अच्छा तोहफा.'
नाओमी ने आगे लिखा, 'वेलकम बेबी बॉय. मां बनने के लिए कभी देर नहीं होती.' फैंस मॉडल को बधाई दे रहे हैं.
नाओमी ने प्रेग्नेंसी की खबर को दुनिया की नजरों से छुपाकर रखा था. उनके इस सरप्राइज ने फैंस को खुश करने के साथ-साथ हैरान भी कर दिया है.
इससे पहले मई 2021 में नाओमी कैंपबेल ने अपनी बेटी का स्वागत किया था. अभी उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वो प्रेग्नेंट थीं या फिर सरोगेसी की मदद से उन्होंने बच्चों को पाया है.
नाओमी ने बेटी के जन्म का ऐलान भी सोशल मीडिया पर किया था. अब ये पोस्ट डिलीट हो चुका है. मॉडल ने बच्ची के नाम का खुलासा अभी तक नहीं किया है.
बेटी को लेकर मॉडल ज्यादा बात नहीं करती हैं. मार्च 2022 में नाओमी की बच्ची को पहली बार ब्रिटिश वोग मैगजीन के कवर पर उनके साथ देखा गया था.
साल 2018 में नाओमी ने अपना परिवार शुरू करने की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा था कि वो बच्चे चाहती हैं. मॉडल नाओमी कैंपबेल ने कभी शादी नहीं की.