500 Cr. कमाने वाली गदर पर बोले नाना पाटेकर, देखी मगर झेली नहीं जा रही थी!

12 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्टर नाना पाटेकर अपनी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर चर्चा में हैं. मंगलवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ. लॉन्च के दौरान एक्टर ने कई चीजों को लेकर बातचीत की.

गदर 2 पर बोले नाना पाटेकर

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' के ट्रेलर लॉन्च पर नाना पाटेकर ने कहा कि अब अलग-अलग तरह की फिल्मों के बीच कोई रेखा नहीं रह गई है.

इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए सनी देओल की 'गदर 2' और शाहरुख खान की 'जवान' को लेकर बड़ी बात कह दी. एक्टर ने दोनों फिल्मों की कमाई पर भी सवाल उठाया है.

नाना ने कहा कि उन्होंने एक ऐसी फिल्म देखी जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है. लेकिन जब उन्होंने फिल्म को देखा था तो उनसे झेली नहीं गई थी.

उनके मुताबिक, अब एक खास तरह की फिल्में बन रही हैं और दर्शकों को इन्हें देखने के लिए मजबूर किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने 'द वैक्सीन वॉर' को अलग फिल्म बताया.

नाना पाटेकर ने कहा कि जब 'द वैक्सीन वॉर' जैसी फिल्म आती है, तब दर्शकों को एहसास होता है कि जो फिल्में वे देख रहे हैं उनमें और इस फिल्म में अंतर है. ये एक अच्छी और बुरी फिल्म के बीच का अंतर होता है.

एक्टर के बयान से माना जा रहा है कि वो सनी देओल की 'गदर 2' और शाहरुख की 'जवान' की बात कर रहे थे, जो बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर चुकी हैं.

फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' में नाना के साथ पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, सप्तमी गौड़ा और राइमा सेन हैं. 28 सितंबर को डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की ये सिनेमाघरों में रिलीज होगी.