बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर लगभग 5 से 6 सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. नाना को फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' में देखा जाएगा. इसका ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ है.
इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में नाना पाटेकर ने अपनी वापसी को लेकर बात की. इसके अलावा उनसे पूछा गया कि फिल्म वेलकम 3 में वो क्यों नजर नहीं आ रहे?
ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्टर से पूछा गया, 'आपको हिंदी फिल्म में 5 या 6 सालों के बाद देख रहे हैं. क्या इंडस्ट्री अब आपको खुलकर अपना रही हैं और आप किस तरह की फिल्में करते नजर आएंगे? नाना ने जवाब दिया, '(इंडस्ट्री) मेरे लिए कभी बंद नहीं थी.'
फिल्म 'वेलकम' में नाना पाटेकर के काम को काफी पसंद किया गया था. कुछ दिन पहले ही फिल्म 'वेलकम 3' का ऐलान किया गया है. इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल संग कई स्टार्स नजर आए.
ऐसे में नाना पाटेकर से सवाल किया गया, 'वेलकम अभी अनाउंस हुई है और आप उसका हिस्सा नहीं हैं, तो क्या हुआ उनके साथ?' जवान में नाना ने कहा, 'जिसमें हम नहीं कर रहे. उनको लगता है कि हम पुराने हो गए हैं शायद इसलिए हमको नहीं लिया.'
फिर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की तरफ इशारा करते हुए एक्टर ने कहा, 'इनको लगता है कि अभी हम पुराने नहीं हुए इसलिए ले लिया. सिंपल है.'
इंडस्ट्री को लेकर नाना पाटेकर ने कहा, 'और कभी आपके लिए इंडस्ट्री बंद नहीं होती. लोग आएंगे आपको पूछेंगे. आपको वो जानना चाहिए कि आप कर सकते हैं और करना चाहते हैं.'
'मैं समझता हूं कि ये मेरा पहला चांस है और आखिरी चांस है. तो उतनी ही जान डालनी चाहिए उसमें. बस बाकी कुछ नहीं. हर एक को काम मिलता है. आप करना चाहते हैं, नहीं चाहते है इसके ऊपर निर्भर है.'
इल्म 'द वैक्सीन वॉर' को डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बनाया है. इसमें नाना के साथ पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और राइमा सेन हैं. 28 सितंबर को फिल्म थिएटर में लगेगी.