शाहरुख संग बिगड़े नाना पाटेकर के रिश्ते? एक्टर ने बताया सच, बोले- हम मिलते नहीं...

27 SEPT 2023

Credit: Social Media

नाना पाटेकर फिल्म द वैक्सीन वॉर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसके ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्टर ने इशारों इशारों में बड़ा बयान दे डाला था.

नाना ने की शाहरुख की तारीफ

नाना ने कहा था- मैंने एक ऐसी फिल्म देखी जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमा रही है. पर जब मैंने ये मूवी देखी, तो मुझसे झेली नहीं जा रही थी.

नाना के बयान के बाद कयास लगे कि उन्होंने ये तंज शाहरुख की जवान और सनी की गदर 2 पर कसा है. क्योंकि उस दौरान ये दोनों ही फिल्में छप्परफाड़ कमाई कर रही थीं.

अब न्यूज 18 को दिए नए इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने शाहरुख खान की तारीफ की है. उन्होंने किंग खान को महान आर्टिस्ट बताया है.

नाना ने शाहरुख खान के साथ मूवी राजू बन गया जेंटलमैन में काम किया था. एक्टर ने शाहरुख संग बिताए पुराने दिनों को याद किया.

नाना के मुताबिक, उन्होंने शाहरुख खान को कहा था एक दिन वो बड़े स्टार बनेंगे. किंग खान संग अपने रिश्ते पर भी नाना ने बात की.

वो कहते हैं- हम रेगुलर मिलते-जुलते नहीं हैं, बातचीत नहीं करते लेकिन जब मिलते हैं, तो वो पुराने अच्छे दिनों जैसा होता है.

नाना ने बताया कि किंग खान के साथ उनका कोई विवाद नहीं है. वो शाहरुख को अपने जैसा मानते हैं.

वर्कफ्रंट पर फिल्म द वैक्सीन वॉर 28 सितंबर को रिलीज होगी. मूवी में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी अहम रोल में दिखेंगे.