गदर 2 और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. लेकिन इनकी सक्सेस को खतरनाक ट्रेंड बताकर नसीरुद्दीन शाह सुर्खियों में बने हुए हैं.
नसीरुद्दीन के बयान पर बवाल
उन्होंने कहा था- जितनी jingoist फिल्में होंगी, उतनी ही ज्यादा वो पॉपुलर होंगी. ये डरावना है जिस तरह से मेकर्स से ऐसी फिल्में बनवाई जा रही हैं जहां गलत चीजों की तारीफ होती है, बिना किसी बात के दूसरे समुदाय को नीचा दिखाया जाता है.
नसीरुद्दीन के इस बयान का डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने जवाब दिया था. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, शायद नसीरुद्दीन अपनी जिंदगी में परेशान हैं.
अब नाना पाटेकर ने भी इस पर रिएक्ट किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में नाना ने कहा- क्या आपने नसीरुद्दीन से पूछा उनके लिए राष्ट्रवाद क्या है?
मेरे हिसाब से देश के लिए प्यार दिखाना राष्ट्रवाद है, और ये बुरी चीज नहीं है. गदर मूवी में देशप्रेम जैसा कंटेंट है. मैंने द केरल स्टोरी नहीं देखी है. इसलिए मैं उसपर कमेंट नहीं कर सकता.
नाना पाटेकर ने ये भी कहा कि राष्ट्रवाद के नाम पर पैसा बनाना ठीक नहीं है. सच्ची घटनाओं पर फिल्म बनाते वक्त सही फैक्ट्स लिए जाने चाहिए.
नाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर विवेक अग्निहोत्री की मूवी द वैक्सीन वॉर में नजर आएंगे. इसमें वो डॉक्टर भार्गव के रोल में दिखेंगे.
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. नाना पाटेकर की अगली फिल्म जर्नी होगी. ये अनिल शर्मा के निर्देशन में बनेगी.
दूसरी तरफ, नाना के वेलकम 3 में नहीं दिखने से फैंस निराश हैं. एक्टर का कहना है कि मेकर्स को लगता है वो पुराने हो गए हैं, इसलिए उन्हें कास्ट नहीं किया.