नाना पाटेकर अपकमिंग फिल्म द वैक्सीन वॉर को लेकर सुर्खियों में हैं. काफी समय बाद एक्टर को फैंस हिंदी फिल्म में देखेंगे. हालांकि मराठी सिनेमा में वो एक्टिव रहे.
एक्टर इन दिनों द वैक्सीन वॉर के प्रमोशन में बिजी हैं. मीडिया से बातचीत में नाना ने बॉलीवुड फिल्मों, नसीरुद्दीन शाह और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर बात की.
यहां नाना से पीएम नरेंद्र मोदी के काम-काज को लेकर सवाल किया गया. एक्टर ने प्रधानमंत्री के काम की तारीफ की. ये भी बताया कि अमित शाह ने उनकी काफी मदद की है.
नाना ने कहा- मुझे उनका कामकाज बहुत अच्छा लगता है. नरेंद्र मोदी जब मुख्यमंत्री थे तब मैं अहमदाबाद में उनसे मिला था. काफी देर तक हमारी बातें हुई हैं. अब तो वो काफी बिजी हैं.
नाना ने बताया कि हाल ही में वो 'नाम' फाउंडेशन के काम के लिए अमित शाह से मिले थे. उन्होंने नाना की बात सुनी और एक शख्स को बुलाकर शाम तक काम कराने को कहा.
नाना ने कहा- शाम तक मेरा काम हो गया था. मुझे यहां किसी से कोई दिक्कत नहीं आई. किसी भी नेता से कभी कोई परेशान नहीं हुई.
वर्कफ्रंट पर नाना पाटेकर ब्लॉकबस्टर मूवी गदर 2 के नैरेटर थे. अब 28 सितंबर को फिल्म द वैक्सीन वॉर में नाना को फैंस देखेंगे.
मूवी का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया है. विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म में पल्लवी जोशी, राइमा सेन, अनुपम खेर, गिरिजा ओक भी अहम रोल में होंगे.