'अंतिम संस्कार की लकड़ियां जमा कर ली हैं, यही मेरी आखिरी पूंजी' बोले नाना पाटेकर

15 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

नाना पाटेकर बहुत जल्द फिल्म द वैक्सीन वॉर में नजर आएंगे. वो अपनी राय बेबाक रखने के लिए फेमस हैं. नाना लाइफ को लेकर प्रैक्टिल अप्रोच रखते हैं.

नाना ने कह दी बड़ी बात

मीडिया से बातचीत में नाना पाटेकर ने बॉलीवुड फिल्मों के कंटेंट पर बात की. उन्होंने बताया क्यों इंडस्ट्री का इतने साल से हिस्सा होने के बावजूद उनमें बनावटीपन नहीं आया.

एक्टर ने कहा कि उनका मृत्यु पर भरोसा है. वो जानते हैं उन्हें 12 मन लकड़ी लगने वाली है, यही उनकी फाइनल प्रॉपर्टी है. उसके साथ वो चले जाएंगे.

नाना ने कहा- मैंने अपनी 12 मन लकड़ियां रखी हुई हैं. वो सूखी हैं, उसी में मुझे जलाना, गीली लकड़ी मत इस्तेमाल करना, वरना धुआं आएगा, दोस्त लोग जो जमा होंगे उनकी आंख में धुआं लगेगा, फिर आंख से पानी आएगा.

ऐसे में मरते वक्त गलतफहमी होगी कि मेरे लिए रो रहे हैं. कम से कम मरते वक्त गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. आप मर जाओगे कल को कोई आपको 2-4 दिन बाद याद नहीं करेगा.

नाना ने कहा है कि मैंने तो कह दिया है मेरी तस्वीर भी मत लगाओ. पूरी तरह भूल जाओ, वो बहुत जरूरी है.

एक्टर ने बताया कि हम 7 भाई-बहन थे. वो सब गुजर गए बस मैं अकेला रह गया. मां-बाप, भाई-बहन नहीं हैं, तो अब मैं इस दुनिया का नहीं रहा. मेरे सभी वहां दूसरी दुनिया में हैं.

नाना की फिल्म द वैक्सीन वॉर 28 सितंबर को रिलीज होगी. इसका निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है. एक्टर इसके बाद मूवी जर्नी में नजर आएंगे.