नाना पाटेकर बॉलीवुड के चंद बेहतरीन एक्टर में शुमार हैं. फैंस उनकी सादगी और बेहतरीन एक्टिंग के कायल हैं.
नाना ने चूल्हे पर पकाया मटन
इन दिनों इंटरनेट पर उनका नया वीडियो शेयर हो रहा है. वीडियो में वो चूल्हे पर मटन बनाते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में वो एक लकड़ी के स्टूल पर बैठे दिख रहे हैं. कंधे पर गमछा रखा हुआ है.
चूल्हे पर कुकिंग करने के बाद उन्होंने प्यार से सभी को मटन परोस कर भी खिलाया.
एक्टर का ये सादगी भरा अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
एक फैन ने लिखा, इतने बड़े एक्टर और चूल्हे पर कुकिंग मान गए. दूसरे फैन ने लिखा, बस इनकी यही अदा सबसे जुदा है.
कई फैंस कमेंट में कह रहे हैं गुड वर्क नाना जी. एक अन्य फैन ने लिखा, जितनी उम्दा एक्टिंग, उतनी ही कुकिंग भी कर लेते हैं.
नाना पाटेकर को कुकिंग करता देख कुछ फैंस ने उनसे ये भी पूछा कि सब ठीक है ना. इन लोगों ने तो दिल की बात कह दी. आप कुछ कहना चाहेंगे?