गदर से करोड़ों कमाए, अब बनाओगे ऐसी फ‍िल्म? डायरेक्टर से नाना पाटेकर ने क्यों पूछा

15  सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

इन दिनों नाना पाटेकर फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर सुर्खियों में हैं. मूवी 28 सितंबर को रिलीज हो रही है. इससे पहले उन्होंने मीडिया से अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर बात की. 

अनिल शर्मा की फिल्म में नाना 

नाना कहते हैं कि उनका अगली फिल्म 'गदर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ है, जब डायरेक्टर ने उन्हें मूवी के लिए अप्रोच किया तो हैरान हो गए थे. 

वो बताते हैं- अभी मैं अनिल शर्मा की फिल्म करने जा रहा हूं, जिन्होंने गदर बनाई है. फिल्म का नाम है 'जर्नी'. 

'ये फिल्म बाप-बेटे की कहानी है. एक बाप जो Dementia (मानसिक रोग) से पीड़ित है. मैंने कहा भी गदर करने के बाद तुम ये क्यों कर रहे हो.'

'इतनी सक्सेस मिलने के बाद ऐसी फिल्म बनाना चाह रहे हो, तो कहता हां. मैं यही करना चाहता हूं नाना. तो मैंने कहा चलो करते हैं.'

हाल ही में नाना ने वेलकम 3 से बाहर होने पर भी रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था कि अब हम पुराने हो चुके हैं. इसलिए अप्रोच नहीं किया. 

उन्होंने ये भी कहा था कि अगर आप अच्छा काम करना चाहते हैं, तो इंडस्ट्री में आपको काम मिलता रहेगा.