16 September Source - Insagram 

कार के बोनट पर बैठकर नाचीं नम्रता मल्ला 

नम्रता मल्ला इन दिनों अपने 'लाल घाघरा' सॉन्ग को लेकर सुर्खियों में हैं. इस गाने में वो पवन सिंह के साथ नजर आ रही हैं. 

Source - Insagram 

 पवन सिंह और नम्रता मल्ला के गाने ने इंटरनेट पर गर्दा उड़ा  दिया. गाने की सक्सेस से भोजपुरी एक्ट्रेस बेहद खुश हैं. 

Source - Insagram 

नम्रता मल्ला 'लाल घाघरा' की सफलता से इतनी खुश हुईं कि कार की बोनट पर बैठकर किलर डांस करती दिखीं. 

Source - Insagram 

नम्रता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रेड कलर की कार की बोनट पर बैठकर डांस करती दिखीं.

Source - Insagram 

भोजपुरी एक्ट्रेस के डांस मूव्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. वो हमेशा ही कुछ अलग और नया करती दिखती हैं. 

Source - Insagram 

नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में शुमार हैं, जिन्होंने कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है. 

Source - Insagram 

नम्रता मल्ला का पहला गाना खेसारी लाल यादव के साथ आया था. दो घूंट में उन्होंने खेसारी संग जोड़ी जमाई और हिट हो गईं. 

Source - Insagram 

खेसारी लाल के बाद वो पवन सिंह के साथ 'लाल घाघरा'  में दिखीं. देखते हैं कि उनकी ये पॉपुलैरिटी कहां तक जाती है. 

Source - Insagram 

नम्रता मल्ला ने कम समय में जितनी लोकप्रियता और शोहरत हासिल की है. वो काफी इंप्रेसिव है. 

Source - Insagram