कार के बोनट पर बैठकर नाचीं नम्रता मल्ला
नम्रता मल्ला इन दिनों अपने 'लाल घाघरा' सॉन्ग को लेकर सुर्खियों में हैं. इस गाने में वो पवन सिंह के साथ नजर आ रही हैं.
पवन सिंह और नम्रता मल्ला के गाने ने इंटरनेट पर गर्दा उड़ा दिया. गाने की सक्सेस से भोजपुरी एक्ट्रेस बेहद खुश हैं.
नम्रता मल्ला 'लाल घाघरा' की सफलता से इतनी खुश हुईं कि कार की बोनट पर बैठकर किलर डांस करती दिखीं.
नम्रता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रेड कलर की कार की बोनट पर बैठकर डांस करती दिखीं.
भोजपुरी एक्ट्रेस के डांस मूव्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. वो हमेशा ही कुछ अलग और नया करती दिखती हैं.
नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में शुमार हैं, जिन्होंने कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है.
नम्रता मल्ला का पहला गाना खेसारी लाल यादव के साथ आया था. दो घूंट में उन्होंने खेसारी संग जोड़ी जमाई और हिट हो गईं.
खेसारी लाल के बाद वो पवन सिंह के साथ 'लाल घाघरा' में दिखीं. देखते हैं कि उनकी ये पॉपुलैरिटी कहां तक जाती है.
नम्रता मल्ला ने कम समय में जितनी लोकप्रियता और शोहरत हासिल की है. वो काफी इंप्रेसिव है.