खेसारी लाल की इस एक्ट्रेस का बेहद बोल्ड है अंदाज
एक्ट्रेस नम्रता मल्ला सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं.
नम्रता मल्ला का बोल्ड अंदाज फैंस को खूब भाता है.
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के 'दो घूंट' गाने से नम्रता बेहद मशहूर हो चुकी हैं.
'दो घूंट' गाने में नम्रता ने ऐसे अपने हुस्न का जादू चलाया कि लोग उनके फैंस बन गए.
'दो घूंट' गाने में फैंस को खेसारी और नम्रता मल्ला की जोड़ी काफी पसंद आई.
नम्रता मल्ला एक शानदार बेली डांसर भी हैं.
वह कई बड़े-बड़े भोजपुरी स्टार्स संग म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं.
Credit: namritamalla Instagramम्यूजिक वीडियोज के जरिए शोहरत लूटने वालीं नम्रता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.
धीमे धीमे ही सही, लेकिन नम्रता मल्ला फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाती जा रही हैं.
नम्रता अपने इंस्टा अकाउंट पर अपने सिजलिंग रील्स शेयर करती रहती हैं.
नम्रता की तस्वीरें और वीडियोज उनके बोल्ड अंदाज की गवाही देते हैं.
सोशल मीडिया पर लोग नम्रता की तस्वीरों और वीडियोज पर जमकर रिएक्शन देते हैं.
हाल ही में नम्रता ने ब्रालेट-डेनिम शॉर्ट्स में तस्वीरें पोस्ट कीं, जो वायरल हो गईं.
Credit: namritamalla Instagramअपनी दिलकश अदाओं से महफिल लूटने वाली नम्रता अक्सर बिकिनी फोटोज भी शेयर करती रहती हैं.
Credit: namritamalla Instagramहाल ही में नम्रता ने पिंक कलर की बिकिनी में अपना सिजलिंग अवतार दिखाया.
Credit: namritamalla Instagramनम्रता मल्ला इंस्टाग्राम पर अपने डांस वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.
Credit: namritamalla Instagramफैंस को लगता है कि नम्रता बॉलीवुड में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगी.
Credit: namritamalla Instagram