नम्रता मल्ला अपने डांस वीडियोज और ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर बेहद पॉपुलर हैं.
आए दिन नम्रता अपने सिजलिंग डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने बिकिनी पहने अपना डांस वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में नम्रता ब्लू पोलका डॉट्स बिकिनी और व्हाइट शॉर्ट्स ड्रेस में किलर डांस मूव्स दिखा रही हैं.
नाक में नथनी, खुले बाल, लॉन्ग इयररिंग पहन नम्रता ने अपने लुक को कंप्लीट किया है.
वीडियो में नम्रता ने मशहूर सॉन्ग 'Shut up and Bend Over' पर डांस कर सभी को इंम्प्रेस कर दिया है.
हमेशा की तरह नम्रता के इस डांस वीडियो को भी फैन्स द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है..
फैन्स नम्रता के इन अदाओं को किलर बता रहे हैं.
Pc: Namrita Malla Instagram