'इतनी ब्लीड‍िंग हुई कि लेने पड़े इंजेक्शन', करोड़पति नमिता थापर ने शार्क टैंक में बताया दर्द

5 Mar 2024

Credit: Instagram

Emcure की फाउंडर नमिता थापर शार्क टैंक के सीजन 2 में बतौर जज नजर आ रही है. उन्होंने हाल ही में एक पिच के दौरान अपने दर्द को बयां किया है. 

नमिता की तकलीफ

Emcure की फाउंडर नमिता थापर शार्क टैंक के सीजन 2 में बतौर जज नजर आ रही है. उन्होंने हाल ही में एक पिच के दौरान अपने दर्द को बयां किया है. 

नमिता ने कहा- मेरे केस में, मेरे पीरियड्स में मुझे कभी कोई प्रॉब्लम नहीं आती थी. मैं खुद को हमेशा लकी मानती थी, लेकिन ये पेरिमेनोपॉज जो होता है. 

लोगों को लगता है कि ओह ये तो टीनएजर्स के लिए होता है या यंगर वमुन के लिए. लेकिन नहीं मेरा पेरिमेनोपॉज जो शुरू हुआ.

कभी-कभी क्या होता है ना इतनी हेवी ब्लीडिंग होती है कि शार्क टैंक के शूट में भी बैठते हैं को प्रॉब्लम होता है. इतनी एनिमिक हो गई थी कि मेरा हेमोग्लोबिन 8 पर चला गया था. 

मुछे पांच महीने तक इंजेक्शन्स लेने पड़े थे. वो पूरा 45 मिनट का प्रोसेस होता था. तब जाकर मैं आज यहां आकर बैठी हूं. इतनी प्रॉब्लम हो सकती है एक महिला की प्रॉडक्टीविटी में.

नमिता ने इस वीडियो को खुद शेयर किया और लिखा कि महिलाएं अक्सर अपनी हेल्थ को अनदेखा कर देती हैं. मैंने शार्क टैंक इंडिया के प्लेटफॉर्म को एक माध्यम की तरह यूज किया. 

ताकी मैं अपने मेंटल हेल्थ, IVF, फिटनेस और पेरिमेनोपॉज के बारे में बात कर पाऊं. पेरिमेनोपॉज आपके पीरियड्स के रुकने के 2 से 10 साल पहले शुरू हो जाता है. ज्यादातर ये 40 की उम्र की महिलाओं को होता है.

आपको नींद नहीं आएगी, मूड स्विंग्स होंगे, भूख ना लगे. कई महिलाओं को ये होता है लेकिन वो ध्यान नहीं देती हैं. नमिता बोलीं कि वो उनके लिए सबसे मुश्किल दौर था.