शादी के 13 साल बाद दूसरी बार पापा बनने वाला है एक्टर, प्रेग्नेंट पत्नी संग हुआ रोमांटिक, पूल में किया चिल

25 June 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्टर नकुल मेहता परिवार संग बेस्ट टाइम स्पेंड कर रहे हैं. एक्टर दूसरी बार पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं. 

परिवार संग एक्टर की मस्ती

नकुल ने कुछ समय पहले ही अपनी पत्नी जानकी पारेख की दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि उनके घर में नन्हा मेहमान आने वाला है. 

अब इन दिनों नकुल अपनी प्रेग्नेंट पत्नी और बेटे संग वेकेशन पर हैं. नकुल अपनी पत्नी को बेबीमून पर लेकर गए हैं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने फैंस संग शेयर की हैं. 

नकुल की प्रेग्नेंट पत्नी जानकी पूल में बेटे संग चिल करती हुईं नजर आईं. उन्होंने बारिश का लुत्फ उठाया. 

एक फोटो में नकुल और उनकी पत्नी एक दूसरे संग पोज देते दिखे. दोनों की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है. 

प्रेग्नेंट पत्नी और बेटे संग नकुल के वेकेशन फोटोज देखने लायक हैं. सभी एक दूसरे संग काफी अच्छा टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दिए. नकुल की फैमिली फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनपर प्यार लुटा रहे हैं. 

बता दें कि नकुल मेहता ने लेडी लव जानकी पारेख से साल 2012 में शादी रचाई थी. उनकी शादी को 13 साल हो चुके हैं. अब वो फिर से पापा बनने वाले हैं.