दूसरी बार पिता बना TV एक्टर, खुशी से फूला नहीं समा रहा, बोला- परिवार पूरा हुआ

17 Aug 2025

Photo: Instagram @nakuulmehta

15 अगस्त का दिन टीवी कपल नकुल मेहता और जानकी पारेख के लिए बेहद ही खास रहा. वो इसलिए, क्योंकि दोनों बेबी गर्ल के पेरेंट्स बने हैं. 

पिता बनकर खुश हैं नकुल

Photo: Instagram @nakuulmehta

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर नकुल ने फैन्स को ये खुशखबरी दी. साथ ही उन्होंने बताया कि बेटी का नाम रूमी रखा है. हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में नकुल ने अपनी खुशी जाहिर की. 

Photo: Instagram @nakuulmehta

नकुल ने कहा- हमारी बेटी इस दुनिया में आई, इस बात को लेकर हम बेहद खुश हैं. हमेशा बच्चा, अपने पेरेंट को चुनता है और हम खुद को सौभाग्यशादी मानते हैं. 

Photo: Instagram @nakuulmehta

कुछ ही दिन हुए हैं, मुझे काम पर लौटना है. मैं ऐसे दिखा रहा हूं कि मुझे कुछ सीरियस काम करना है, लेकिन मेरा मन परिवार के साथ समय बिताने का बहुत कर रहा है. 

Photo: Instagram @nakuulmehta

नकुल काम और घर, दोनों मैनेज कर रहे हैं. एक्टर ने आगे कहा- हमारे बेटे सूफी के पास हमेशा रूमी होगी. जब दोनों दुनिया में आए भी नहीं थे, हमने नाम तय कर लिया था.

Photo: Instagram @nakuulmehta

सूफी, नन्ही सी जान को देखकर बहुत खुश है. वो बड़ा भाई जो बन गया है. हमारा पहला बच्चा सूफी बहुत स्पेशल था, पर बेटी का पिता बनकर अलग अहसास हो रहा है. 

Photo: Instagram @nakuulmehta

हमारे एक दोस्त ने कहा भी कि देश की आजादी और जन्माष्टमी के बीच हमारी बेटी इस दुनिया में आई है जो अपने आप में बहुत स्पेशल फीलिंग है. 

Photo: Instagram @nakuulmehta