एक्टर नकुल मेहता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इसकी फैंस के बीच काफी चर्चा हो रही है.
नकुल फिर बने दूल्हा
नकुल एक बार फिर ऑनस्क्रीन दूल्हा बनने जा रहे हैं. इससे पहले वो 17 बार पर्दे पर शादी कर चुके हैं.
इन दिनों नकुल सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' में नजर आ रहे हैं. नकुल ऑनस्क्रीन 18वीं बार शादी करने जा रहे हैं.
नकुल ने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन में लिखा है- इतनी सारी रील वेडिंग करने का सीक्रेट पता चल गया है. ज्यादा लोगों में शेयर ना करें.
बार-बार दूल्हा बनकर नकुल परेशान हैं. वीडियो में उनका दर्द छलकता है. वो कह रहे हैं प्रोड्यूसर मुझे वेडिंग मटीरियल समझते हैं. शायद यही वजह है कि मैं अब तक 17 बार शादी कर चुका हूं.
नकुल ने बताया शादी सीक्वेंस शूट करना कितना मुश्किल है. फिर से दूल्हा बनने पर उनकी जान जा रही है. टीवी पर सीक्वेंस रोमांटिक दिखता है लेकिन असल में थकाऊ होता है.
नकुल 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' में राम का किरदार निभा रहे हैं और अपनी को-स्टार दिशा परमार से वो एक बार फिर से शादी करने जा रहे हैं.
इस शो से पहले नकुल 'इश्कबाज', 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा', 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' जैसे सीरियल्स में रील वेडिंग कर चुके हैं.
रियल लाइफ में नकुल ने जानकी मेहता से शादी की है और उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम सूफी है.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो इस समय नकुल सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' में नजर आ रहे हैं. वो कई वेब सीरीज में काम कर चुके हैं. वो प्रोड्यूसर भी हैं.