फेमस स्टार कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां एक्ट्रेस रोते हुए दिख रही हैं.
तेजस्वी वीडियो में अपने प्यार और रिलेशनशिप के बारे में बात कर रही हैं. वहीं वो बता रही हैं कि वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ कितनी खुश हैं.
करण और तेजस्वी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है, उनका आपसी प्यार कपल गोल्स सेट करता है.
करण-तेजस्वी का प्यार बिग बॉस 15 से शुरू हुआ था. दोनों की उम्र में भी 8 साल का फासला है. इसे लेकर कपल को अक्सर ही ट्रोल भी किया जाता है.
वायरल हो रहा ये छोटा सा वीडियो उनके प्यार की गहराई को बखूबी बयां कर रहा है. यहां तेजस्वी कह रही हैं कि -मेरे पास बहुत ही अच्छा शख्स है.
इस दौरान तेजस्वी को रोता हुआ देख करण बोले- तू रोई? इस पर एक्ट्रेस उन्हें ना कहती हैं, और बताती हैं कि अपने फैंस से कुछ बात शेयर कर रही हूं.
तेजस्वी ने कहा, मुझे नहीं पता. मैं बस अपने फैंस से शेयर करना चाहती थी कि मैं तुम्हारे साथ कितनी खुश हूं. मैं सच में बहुत खुश हूं.
तेजस्वी की ये बात सुन करण उन्हें किस कर लेते हैं. दोनों का ये प्यार भरा वीडियो TejRan फैंस को भी इमोशनल कर रहा है.
तेजस्वी प्रकाश इन दिनों ‘नागिन 6’ में नजर आ रही हैं. वहीं, करण कुंद्रा वैंपायर बेस्ड शो ‘इश्क में घायल’ में लीड रोल निभा रहे हैं.