दूसरे धर्म में नागार्जुन के बेटे की शादी, 9 साल बड़ी है पत्नी! रिसेप्शन में छाए दूल्हा-दुल्हन

9 June 2025

Credit: Instagram

अक्किनेनी परिवार में इस समय जश्न का माहौल है. साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी शादी के बंधन में बंध गए हैं.

अखिल-जैनब का रिसेप्शन

अखिल अक्किनेनी ने दूसरे धर्म की 9 साल बड़ी जैनब रावदजी संग शादी कर ली है. कपल ने 6 जून को हैदराबाद में एक इंटीमेट वेडिंग फंक्शन मे सात फेरे लिए.

शादी के बाद कपल की ग्रैंड रिसेप्शन सेरेमनी हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रिसेप्शन पार्टी अन्नपूर्णा स्टूडियोज में रखी गई. 

रिसेप्शन पार्टी में दूल्हे राजा अखिल ने व्हाइट कोट, व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर कैरी की. इस लुक में वो काफी जंच रहे हैं. वहीं, उनकी दुल्हनिया हैवी गाउन में सुपर स्टनिंग लगीं. 

देवर अखिल के रिसेप्शन में शोभिता धुलिपाला रेड एंड गोल्डन आउटफिट में नजर आ रही हैं. लाइट ग्लोइंग मेकअप और मेसी हेयर बन में वो सुपर स्टनिंग लगीं.  

वहीं, दूसरी ओर दूल्हे के बड़े भाई और एक्टर नागा चैतन्य ब्लैक एंड व्हाइट पैंट सूट में दिखाई दिए. फैमिली फोटो में सभी ने खुशी-खुशी पोज दिए. 

अखिल और जैनब की रिसेप्शन पार्टी में कई बड़ी हस्तियां पहुंची थीं. 

बता दें कि शादी से पहले नवंबर 2024 में अखिल और जैनब ने सगाई की थी. अखिल की पत्नी जैनब फेमस इंडस्ट्रलिस्ट जुल्फी रावदजी की बेटी हैं. वो मुस्लिम परिवार से हैं.

बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखने वाली जैनब शानदार आर्टिस्ट और एंटरप्रेन्योर हैं. ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि जैनब पति अखिल से 9 साल बड़ी हैं.