sobhita dhulipala naga chaitanya 1

4 साल में हुआ तलाक, दूसरी बार घर बसाएगा करोड़पति एक्टर, शादी पर पिता बोले- 2 साल से...

AT SVG latest 1

10 AUG 2024

Credit: Social Media

sobhita dhulipala naga chaitanya 3

साउथ सिनेमा के पॉपुलर स्टार नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने सगाई कर ली है. दोनों ने आखिर डेटिंग की खबरों पर मुहर लगा दी है. 

बेटे की सगाई पर क्या बोले नागार्जुन

naga chaitanya sobhita dhulipala2

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सगाई की तस्वीरें शेयर कर एक दूजे पर ढेर सारा प्यार भी लुटाया. 

sobhita dhulipala naga chaitanya 2

नागा चैतन्य की सगाई पर अब उनके पिता और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर नागार्जुन ने रिएक्ट किया है और बताया कि कपल की शादी कब होगी.

sobhita dhulipala naga chaitanya 4

Times Now को दिए इंटरव्यू में नागार्जुन ने बेटे नागा चैतन्य की शादी पर कहा- शादी अभी नहीं है.

sobhita dhulipala naga chaitanya 2

हमें सगाई जल्दबाजी में करनी पड़ी, क्योंकि ये एक शुभ दिन था. शोभिता और नागा चैतन्य भी काफी श्योर थे कि उन्हें शादी करनी है.

sobhita dhulipala naga chaitanya 3

नागार्जुन ने आगे कहा- आप लोग ये जानकर हैरान होंगे कि चैतन्य से पहले मैं शोभिता को जानता हूं.

naga chaitanya sobhita dhulipala engagement (1)

चैतन्य सिर्फ दो साल से ही शोभिता को जानता है, लेकिन मैं उसे पिछले 6 साल से जानता हूं.

Snapinstaapp 427938690 2175828132784802 1831919569983648231 n 1080

मैंने शोभिता को Goodachari फिल्म में देखा था. मुझे उनका काम काफी पसंद आया था. मैंने उन्हें ये बताया भी था.

samantha naga 8

तब से लेकर अब तक सिनेमा, लाइफ और फिलॉसफी को लेकर हमारी काफी बातचीत हो चुकी है. शोभिता को काफी अच्छी नॉलेज है. 

sobhita dhulipala naga chaitanya 1

सगाई की अनसीन तस्वीरों में शोभिता नागा चैतन्य के साथ अपने होने वाले सास ससुर संग भी पोज देती दिखीं. दोनों के चेहरों पर सगाई की खुशी देखने को मिली. 

बता दें कि नागा चैतन्य की पहली शादी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी. लेकिन 4 साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. नागा चैतन्य अब अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं.